यूरोपीय औषधि एजेंसी ने कहा कि 27 सदस्य राष्ट्रों वाले यूरोपीय संघ में अभी तक इस गोली के उपयोग को मान्यता नहीं मिली है, लेकिन उन वयस्कों के कोविड-19 के इलाज में इसका उपयोग किया जा सकता है, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है और जिनके और ज्यादा बीमार होने का खतरा है।
फाइजर की यह रिपोर्ट में ऐसे समय में आई है, जब दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले, हॉस्पिटल में लोगों के भर्ती होने की संख्या और मौतें भी बढ़ने लगी हैं। अमेरिका में कोविड से मौतों की कुल संख्या 8 लाख के पास पहुंचने वाली है।