CII सम्मेलन में पीएम मोदी बोले, कोरोना काल में भी इकॉनोमी का ध्यान रखा
मंगलवार, 2 जून 2020 (11:15 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को CII सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी इकॉनोमी का ध्यान रखा। उन्होंने कहा...
-उत्पाद भारत में तैयार होंगे लेकिन दुनिया के लिए, आयात कम होगा
-हम ढांचागत सुधारों की शुरुआत करेंगे जिससे देश की दिशा बदल जायेगी, हम मिलकर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करेंगे।
-आत्मनिर्भर भारत का मतलब यह नहीं हो सकता है कि देश रणनीतिक क्षेत्रों में बाहरी क्षेत्रों पर निर्भर रहे।
-मुझ पर भरोसा कीजिए, दोबारा वृद्धि हासिल करना कोई बड़ा मुश्किल नहीं है।
-दुनिया एक विश्वसनीय, भरोसेमंद साथी की तलाश में है, भारत में इसकी क्षमता, ताकत, योग्यता है
-सुधार कोई बिना सोचा समझा या इधर उधर का फैसला नहीं होता, सधार योजनाबद्ध, एकीकृत, सुचारू, संगत और भविष्य को ध्यान में रखते हुये चलाई जाने वाली प्रक्रिया है।
-देश विकास की नई उड़ान को तैयार
-अब किसान फसलों को अपनी शर्तों पर बेंच सकते हैं। ई ट्रेडिंग के तहत बेंच सकते हैं उत्पाद
-अनलॉक फेज 1 में आर्थिक गतिविधियां खोली।
-सिस्टम में सरकार का दखल कम कर रहे हैं।
-MSME देश के इंजन की तरह।
-अर्थव्यवस्था पटरी पर जरूर लौटेगी।
-हम अपनी विकास दर फिर हासिल करेंगे।
अनलॉक फेज की शुरुआत हुई है।
-सीआईआई के कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी। सीआईआई को 125 साल की यात्रा की बधाई।