कोरोना काल में जारी रही छात्रों की शिक्षा, पीएम मोदी ने टीचर्स को दी बधाई

रविवार, 5 सितम्बर 2021 (09:20 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षक समुदाय को बधाई दी और कहा कि यह प्रशंसनीय है कि शिक्षकों ने कैसे नए तरीके खोजे और यह सुनिश्चित किया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान भी छात्रों की शिक्षा जारी रहे।

मोदी ने ट्वीट किया, 'शिक्षक दिवस पर पूरे शिक्षक जगत को बधाई जिन्होंने हमेशा युवाओं के विचारों को पोषित करने में अहम भूमिका निभाई है।'
 

On Teachers' Day, greetings to the entire teaching fraternity, which has always played a pivotal role in nurturing young minds. It is commendable how teachers have innovated and ensured the education journey of students continues in the COVID-19 times.

— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2021
उन्होंने कहा कि यह प्रशंसनीय है कि शिक्षकों ने कैसे नए तरीके खोजे और यह सुनिश्चित किया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी छात्रों का शैक्षणिक सफर जारी रहे।
 
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं डॉ. एस राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और उनकी विशिष्ट विद्वता के साथ ही देश के प्रति योगदान को याद करता हूं। 

I pay my respects to Dr. S. Radhakrishnan on his Jayanti and recall his distinguished scholarship as well as contributions to our nation.

— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी