कोरोना संकट के बीच PM मोदी का तीसरी बार राष्ट्र के नाम संबोधन
गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (19:29 IST)
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के नाम संबोधन देंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर दी।
कोरोना वायरस मामले पर प्रधानमंत्री का यह तीसरा संबोधन होगा। हालांकि उन्होंने ट्वीट में बताया कि वे देशवासियों के लिए वीडियो संदेश जारी करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री कोरोना संकट को लेकर दो बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं। पीएम मोदी ने 24 मार्च और 19 मार्च को राष्ट्र को संबोधित किया था।
19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से देश में निर्मित हालात की जानकारी देशवासियों को दी थी। 24 मार्च के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी।