नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे क्या रणनीति हो, इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा कर रहे हैं।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 25 मार्च से बंद लागू है। सरकार के सूत्रों ने रविवार को संकेत दिए थे कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच महामारी से निपटने के तरीकों पर चर्चा के अलावा, लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने पर भी बातचीत हो सकती है।
उन्होंने कहा कि मैं आपसे अति आत्मविश्वासी नहीं होने का आग्रह करता हूं। आपको अपने अति-उत्साह में यह नहीं सोचना चाहिए कि यदि कोरोना वायरस अभी तक आपके शहर, गांव, सड़क या कार्यालय तक नहीं पहुंचा है, तो यह अब नहीं पहुंचेगा। कभी भी ऐसी गलती न करें। दुनिया का अनुभव हमें इस संबंध में बहुत कुछ बताता है।