जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 36 नए मामले सामने आने से राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 2,221 हो गई। राज्य में इस संक्रमण से कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 24 लोगों की मौत जयपुर में हुई है।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में सोमवार को 3 और लोगों की मौत के मामले सामने आए। इसके अलावा सोमवार सुबह 9 बजे तक राज्य में संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए जिनमें जयपुर में 9, झालावाड़ में 9, टोंक में 6, कोटा में 4 और जैसलमेर एवं भीलवाड़ा में 1-1 नया मामला शामिल है।