दोनों परिवार की आपत्ति को दरकिनार करते हुए 32 वर्षीय सिविल पुलिस अधिकारी एम. प्रसाद और यहां पास के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रहीं डॉक्टर 25 वर्षीय पी. आर्या ने अपनी शादी टाल दी, जो इस महीने की शुरुआत में होनी तय थी।
पास के विथुरा के निवासी प्रसाद ने कहा कि वे राजधानी शहर में यातायात ड्यूटी में व्यस्त हैं, जहां उनका काम बंदी के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच करना है और वे जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट वितरित करने के काम में भी शामिल हैं। प्रसाद ने कहा कि हम हर वक्त अपने निजी मामलों को महत्व नहीं दे सकते। हमने सही फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने सोचा कि हमें इस संकट के समय में समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नहीं भूलना चाहिए, वहीं मलप्पुरम जिले के मंजेरी में एक नर्स दीप्ति ने वेनगेरी के निजी बैंक में कार्यरत सुदीप से शादी की लेकिन अपनी शादी के लिए उसने बस 1 दिन की छुट्टी ली। (भाषा)