इस दौरान प्रधानमंत्री ने 45 साल से अधिक और 18-44 साल के आयु वर्ग के लोगों के साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों में टीकाकरण कवरेज की स्थिति का भी जायजा लिया। समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में अब तक 22,75,67,873 कोरोना टीकों की खुराक दी गई है। शुक्रवार को देशभर में 33 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई। कोरोना रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके लोगों की संख्या के लिहाज से भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है।