महाराष्ट्र के पुणे में रेमडिसिविर पर बवाल, धरने पर कोरोना मरीजों के परिजन

गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (13:31 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में रेमडिसिविर की कमी से कोरोना मरीजों के परिजनों में भारी नाराजगी दिखाई दे रही है। लोग इंजेक्शन की कमी है परेशान है। उन्होंने रेमडिसिविर की मांग करते हुए कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना दिया।

ALSO READ: मध्यप्रदेश में हेलिकॉप्टर से भेजे जा रहे रेमडेसिवीर इंजेक्शन,भिलाई से ट्रेन से आएगी ऑक्सीजन
कोरोना मरीजों के परिजनों ने दावा किया कि डॉक्टर लगातार रेमडिसिविर लिख रहे हैं लेकिन पूरे शहर में कहीं भी ये इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। ऐसे में दवा उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर यहां आए हैं।
 
पुणे कलेक्टर ऑफिस पर धरना दे रही एक महिला ने कहा कि उनके पिता छह दिन से अस्पताल में हैं और आईसीयू में भर्ती हैं। वो ना सिर्फ पुणे बल्कि आसपास के शहरों में भी रेमडिसिविर तलाश चुकी हैं लेकिन दवाएं नहीं मिल रही हैं। ऐसे में हम यहां आए हैं।
 

Maharashtra: Relatives & families of #COVID19 patients in Pune sit on protest outside Collector's office demanding Remdesivir. A woman says "My father is hospitalised for last 6 days, his medications haven't begun completely. He's in ICU. I've looked for Remdesivir in all cities" pic.twitter.com/t3tkhoQI5y

— ANI (@ANI) April 15, 2021
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण होने पर रेमडिसिविर दवा को कुछ हद तक इसका असर कम करने में प्रभावी माना जाता है। पूरे देश में इस इंजेक्शन की मांग लगातार बढ़ रही है। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने रेमडिसिविर के निर्यात पर रविवार को रोक लगा दी है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी