पंजाब में मिनी लॉकडाउन, 10 जून तक बढ़ाई पाबंदियां

गुरुवार, 27 मई 2021 (17:48 IST)
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोनावायरस की रफ्तार को देखते हुए अमरिंदर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में पाबंदियों को 10 जून तक बढ़ा दिया। 
 
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों ने पाबंदियों को बढ़ाने की राय सरकार को दी थी। हालांकि पाबंदियों में कुछ छूट भी दी गई है। 
ALSO READ: बंगाल में बढ़ी पाबंदियां, 15 जून तक बढ़ाया Lockdown
प्राइवेट गाड़ियों से यात्रियों की सीमित संख्या पर लगी पाबंदी को हटा लिया गया है। साथ ही अस्पतालों में दोबारा इलेक्टिव सर्जरी और ओपीडी की भी अनुमति दी गई है। 
 
ऑक्सीजन के गैर-मेडिकल इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को रेट लिस्ट गेट के बाहर लगाने के निर्देश दिए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी