उन्होंने बताया कि कारखाने में काम वालों का स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने फैक्टरी में काम शुरू करने के लिए कुछ गाइड लाइन दी है। उनके अनुरूप पहले कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के सारे इंतजाम किए जाएंगे उसके बाद कारखाने में काम शुरू होगा। कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
श्रीवास्तव ने बताया कि हालांकि आज से फैक्टरी को चलाने की योजना थी लेकिन पहले जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य कर रहे हैं। फैक्टरी प्रशासन सतर्कता बरतते हुए गाइड लाइन के अनुक्रम में काम करने को पूरा प्रयास कर रहा है कि किसी प्रकार से कोरोना संक्रमण न होने पाए और बंद फैक्टरी भी सुचारू रूप से चलनी शुरू हो जाए। (वार्ता)