Lockdown पर रेलवे का बड़ा फैसला, यात्री सेवाएं भी 3 मई तक निलंबित

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (11:44 IST)
नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे ने भी अपनी यात्री सेवाओं को 3 मई तक निलंबित कर दिया है।

ALSO READ: covid-19 : प्रधानमंत्री ने देशव्यापी Lockdown को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद यह निर्णय किया गया।

ई-टिकट सहित पहले से ट्रेन की टिकटों की बुकिंग अगले आदेश तक नहीं होगी, ऑनलाइनट टिकट रद्द करने की सुविधा जारी रहेगी। 3 मई तक बुक की गई हर टिकट के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे।

ALSO READ: PM Modi Speech on Lockdown : 7 बातों की सप्तपदी,लॉक डाउन की अवधि बढ़ी
अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मद्देनजर हमने यह निर्णय किया है। जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गई थीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी