स्वास्थ्य विभाग ने 18 अगस्त की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना जिले में सबसे अधिक 422 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद पूर्वी चंपारण में 181, मुजफ्फरपुर में 173, रोहतास में 118,मधुबनी में 115, सीतामढ़ी में 113, सहरसा में 108, पूर्णिया में 104, बेगूसराय में 103, सारण में 98, कटिहार में 86, गया में 78, नालंदा और अररिया में 74-74, भागलपुर में 70, सिवान में 60, पश्चिम चंपारण में 59, भोजपुर में 58, दरभंगा में 55, किशनगंज और जहानाबाद में 54-54, लखीसराय और मधेपुरा में 53-53 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की
पुष्टि हुई है।
इसी तरह औरंगाबाद में 49, सुपौल और मुंगेर में 46-46, खगड़िया में 42, अरवल में 40, बक्सर में 39, वैशाली और शेखपुरा में 37-37, गोपालगंज और समस्तीपुर में 36-36, बांका में 27, नवादा 26, कैमूर 23 जमुई में 22 तथा शिवहर में 10 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, झारखंड के जमशेदपुर, महाराष्ट्र के पुणे के एक एक व्यक्ति के अलावा और पश्चिम बंगाल के भी एक-एक व्यक्ति का सैंपल पटना ले लिया गया और उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
इस तरह 2884 लोगों के कोविड-19 की चपेट में आने से बिहार में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 112759 हो गई है। अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध उत्पन्न करने को लेकर एक कांड दर्ज किया गया है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4592 व्यक्तियों से 2 लाख 29 हजार 600 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए। इस तरह 1 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 97 हजार 105 लोगों से 48 लाख 55 हजार 250 रुपए जुर्माना वसूला गया है। (वार्ता)