राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ कोरोनावायरस पॉजिटिव

बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (12:20 IST)
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़ को भी कोरोनावायरस (Coronavirus) हो गया है। सिंह ने स्वयं सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि बुधवार को जांच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैं लगभग चार-पांच बार अपनी कोरोना की जांच करवा चुका हूं। विधानसभा सत्र के समय भी जांच कराई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी। गत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हों  कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जांच कराएं।
 
सिंह की सुबह कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वह गत 31 अगस्त से एक सितंबर तक हनुमानगढ़ जिले में विभिन्न जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लोगों से मिले थे। वह मंगलवार को हनुमानगढ़ सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। हनुमानगढ़ में अब उनके संपर्क में आए लोग अपना कोरोना टेस्ट करा रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना से पीड़ित होने पर राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री रमेश मीणा एवं विधायक हमीर सिंह जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी