उन्होंने बताया कि बुधवार को जांच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैं लगभग चार-पांच बार अपनी कोरोना की जांच करवा चुका हूं। विधानसभा सत्र के समय भी जांच कराई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी। गत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हों कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जांच कराएं।