राजकोट में श्रमिकों का बवाल, घर जाने की मांग को लेकर की वाहनों में तोड़फोड़

मंगलवार, 19 मई 2020 (23:00 IST)
राजकोट। लॉकडाउन में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुजरात के राजकोट में रविवार को अपने गांव जाने की मांग को लेकर श्रमिकों ने शापर-वेरावल हाइवे को जाम कर दिया और वाहनों में तोड़फोड़ की।
 
खबरों के अनुसार मजदूरों को शांत कराने में राजकोट के पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा घायल हो गए, वहीं पत्रकार और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। खबरों के अनुसार पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 20 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को हिरासत में लिया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी