अमरावती। आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और शुक्रवार को राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 605 मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 11 हजार को पार कर गई, वहीं 10 लोगों की मृत्यु के साथ मरने वालों का आंकड़ा 146 पर पहुंच गया।
कडपा जिले में पिछले 24 घंटे में 133 नए मामले सामने आए हैं जो किसी जिले में एक दिन में सर्वाधिक बढ़ोतरी है। ताजा बुलेटिन के अनुसार कुरनूल और कृष्णा जिलों में चार-चार लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई, वहीं गुंटूर और विशाखापत्तनम में एक-एक मरीज की जान चली गई।
पिछले 24 घंटे में अस्पतालों से 191 कोरोना वायरस रोगियों को छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में अब तक 5,196 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और 6,145 का अब भी इलाज चल रहा है।
राज्य में कोविड-19 के कुल 11,489 मामलों में 9,353 स्थानीय लोग शामिल हैं, वहीं 1,764 दूसरे राज्यों से आए तथा 372 विदेश से लौटे लोग हैं। (वार्ता)