नई दिल्ली। भारत को कोरोना की दूसरी लहर से छुटकारा मिलता दिखाई दे रहा है। पिछले 3 हफ्तों में भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। उस समय देश में रोज 4 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे थे अब प्रतिदिन 2 लाख से कम नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। पिछले 7 दिन में ही नए मरीजों की संख्या में 26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल समेत देशभर में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है। वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
अब तक देश में कोरोना से 2,78,94,800 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,54,54,320 करोड़ डिस्चार्ज हो गए, 21,14,508 एक्टिव मरीज और 3,25,972 लोग मारे जा चुके हैं।