नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन की अवधि को अगले आदेश तक के लिए एक बार फिर से बढ़ा दिया है। दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं। दिल्ली में लॉकडाउन 7 जून की सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि दिल्ली में 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत के तहत 2 तरह की छूट दी गई है।
शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 956 नए मामले सामने आये, जो लगभग पिछले 2 महीने में दर्ज किए गए मामलों में संख्या के लिहाज से सबसे कम रहे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार इस महामारी से 122 और मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर घटकर 1.19 प्रतिशत हो गई।
शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में 2 मामलों में छूट देने का फैसला लिया गया था। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि डीडीएमए ने सोमवार सुबह पांच बजे से औद्योगिक और निर्माण गतिविधियों को एक सप्ताह तक खोलने का निर्णय लिया है। अन्य सभी मामलों में अभी पूर्व की तरह प्रतिबंध जारी रहेगा।