तीन विशेष वातानुकूलित रेलगाड़ियों में से असम के डिब्रूगढ़ जाने वाली रेलगाड़ी शाम 4 बजकर 45 मिनट पर जबकि एक अन्य रेलगाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए शाम 4 बजे रवाना हो गई। वहीं, कर्नाटक के बेंगलुरु के लिए ट्रेन रात 9 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी।
रेलवे ने बताया कि दिल्ली के लिए 5 और रेलगाड़ियां पटना, बेंगलुरु, हावड़ा, मुंबई और अहमदाबाद से रवाना होंगी। (भाषा)