PM Cares Fund से प्रवासी मजदूरों और वेंटिलेटर की खरीद के लिए जारी हुए 3100 करोड़ रुपए

बुधवार, 13 मई 2020 (21:49 IST)
नई दिल्ली। पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) ट्रस्ट ने बुधवार को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए 3,100 करोड़ रुपए आवंटित करने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
ALSO READ: आपके शहर से गुजरता मजदूर किसी सरकार नहीं, शायद हमारे भरोसे के इंतजार में ही बैठा हो...
बयान के अनुसार पीएम केयर्स फंड से आवंटित किए गए 3,100 करोड़ रुपए में से करीब 2000 करोड़ रुपए वेंटिलेटर की खरीद और 1000 करोड़ रुपए प्रवासी मजदूरों के लिए निर्धारित किए गए हैं।
बयान के मुताबिक अन्य (बाकी) 100 करोड़ रुपए कोरोना वायरस के टीके के विकास में मदद के लिए दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले इस ट्रस्ट का 27 मार्च को गठन किया गया था। इसके पदेन सदस्यों में रक्षामंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी