बड़ी खबर, रूस ने तैयार की ओमिक्रॉन के खिलाफ वैक्सीन

शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (09:44 IST)
मास्को। रूस के गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने दावा किया कि कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ टीका तैयार कर लिया है।
 
सेंटर के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ टीका तैयार कर लिया गया है लेकिन मुख्य टीके को बदलने का अभी तक कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि इसे कोरोनावायरस के पिछले सभी वेरिएंट के खिलाफ तैयार किया गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इसके ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं और कहीं भी इसकी वजह से मौत की खबर नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी