लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक महीने से भी अधिक समय से लॉकडाउन के बाद प्रदेश सरकार की तरफ से केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार शराब बिक्री में 9 घंटे की छूट देने के बाद अब प्रदेश सरकार ने सादे पान मसाले की बिक्री पर भी छूट दे दी है लेकिन प्रदेश सरकार की छूट को लेकर उन्हीं की पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने ट्विटर के माध्यम से सवाल खड़े कर दिए हैं।
जिसके बाद प्रदेश में सरकार के फैसले पर आम लोग भी अब सवाल खड़े करने लगे हैं।लॉकडाउन-3 की शुरुआत होते ही केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश सरकार ने भी पूरे प्रदेश में शराब बिक्री के लिए 9 घंटे की छूट दे दी थी और कुछ दिन के बाद बुधवार को पान मसाले पर लगी पाबंदी को हटाते हुए सादे पान मसाला बेचने की अनुमति भी दे दी है।जिसके बाद दबी जुबां में बीजेपी के अंदर ही कई नेता इस फैसले का विरोध कर रहे थे।
लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने ट्विटर के माध्यम से सरकार से सवाल पूछते हुए कहा है कि लॉकडाउन जनता के जीवन रक्षा और बढ़िया स्वास्थ्य के लिए है।तो फिर शराब,बीड़ी,सिगरेट, गुटका,पान मसाला आदि नशीले पदार्थों पर छूट क्यों?