नई दिल्ली। देश पर कोरोनावायरस महामारी का खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते खतरा और बढ़ रहा है। लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब कई राज्यों ने अपने स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए हैं।
दिल्ली, चंडीगढ़, बिहार, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में स्कूल बंद किए जा चुके हैं जबकि कई अन्य राज्यों में अभी स्थिति पर विचार किया जा रहा है।