भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस (Coronaviruses) महामारी के चलते उत्पन्न स्थिति के कारण सभी स्कूल और कॉलेज आगामी आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा प्रदेश में उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी हैं। यात्री बसों के संबंध में भी नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव एसएम मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार अंतरराज्यीय बसों का संचालन 30 जून तक बंद रहेगा। राज्य के भीतर इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल संभाग के सभी जिलों में 30 जून तक यात्री बसों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एवं अन्य जिलों में सामान्य रूप से किया जाएगा।
स्कूल कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाएं आगामी आदेश तक बंद रहेंगी। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थीं। प्रदेश सरकार द्वारा अब यह परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। आगामी परीक्षा तिथियां पृथक से घोषित की जाएंगी।