बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गयी और 46 नए मामले सामने आये । प्रदेश में बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 365 थी। पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बादा से बिहार में बुधवार तक 9646 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 725023 लोग संक्रमित हुए हैं।