मिसरी ने ट्वीट किया, लगभग तीन लाख त्वरित एंटीबाडी जांच किट एयर इंडिया द्वारा गुआंग्झू से भेजी गई हैं। इनकी आपूर्ति राजस्थान और तमिलनाडु में की जाएगी। गुआंग्झू स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बढ़िया काम किया।इससे पहले साढ़े छह लाख त्वरित एंटीबाडी जांच और आरएनए किट भेजी गईथीं।