2. वेटिंग रूम को एक्टिव करना, ताकि प्रत्येक यूजर केवल तब ही इंटर हो सके, जब मीटिंग आयोजित करने वाला होस्ट उसकी परमिशन देता हो।
3. होस्ट से पहले मीटिंग में शामिल होने को अक्षम/ डिसेबल करना।
4. केवल होस्ट द्वारा स्क्रीन शेयरिंग की परमिशन देना।
5. 'Allow removed participants to re-join' को डिस्बेल करें।
6. यदि आवश्यक न हो तो फाइल सेंडिंग को डिसेबल करना।
7. लॉकिंग मीटिंग, जब एक बार सभी उपस्थित लोग उसमें शामिल हो जाएं।
8. रिकॉर्डिंग सुविधा को Restricted करना ताकि मीटिंग की बातें रिकॉर्ड न हों।