कोरोना के हल्के मामलों में अब 7 दिन में मिल जाएगी छुट्टी, दुनियाभर में ओमिक्रॉन से 115 की मौत

बुधवार, 12 जनवरी 2022 (18:13 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ओमिक्रॉन एक सामान्य जुकाम नहीं है, इसे हराना हमारी ज़िम्मेदारी है। मास्क लगाइए और जिन्होंने भी वैक्सीन नहीं ली है वे वैक्सीन ले लें, वैक्सीन मददगार है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के हल्के मामलों में 7 में दिन डिस्चार्ज दे दिया जाएगा। वहीं साधारण मामलों में छुट्टी के बाद फिर से कोरोना टेस्ट नहीं किया जाएगा।
Koo App

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी