केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने सभी सीएमएचओ को कोरोना को लेकर नए सिरे से दिशा निर्देश जारी किए है। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का मध्यप्रदेश में पूरी तरह पालन किया जाएगा। इसके साथ सभी जिलों के सीएमएचओ को नए मिलने वाले कोरोना पॉजिटव सभी केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए गए है।
ALSO READ: कोरोना को हराने वाले वैक्सीन के बूस्टर डोज मेंं लापरवाही पड़ न जाए भारी!
वहीं सदन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ओमिक्रॉन BF.7 वैरिएंट को लेकर सभी सीएमचओ को निर्देश दे दिए गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाकर जाने और बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए वैरिंएट को लेकर अब सरकार हर सप्ताह समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिंएट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।।
ALSO READ: चीन में कोरोना विस्फोट से भारत को कितना खतरा?
वहीं कोरोना की नई वैरिएंट की दहशत के बीच मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला। वहीं बड़ी राहत की बात यह है कि वर्तमान में प्रदेश में कोराना संक्रमण दर शून्य हो गई है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 5 केस है।