कोरोनाकाल में गरीबों के लिए सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, सितंबर से मिलेगा 1 रुपए किलो की दर से गेहूं, चावल और नमक
भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश के गरीब और बेसहारा लोगों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया है। प्रदेश में सितंबर से सभी गरीबों को एक रूपए किलो की दर से गेहूं, चावल और नमक दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका एलान करते हुए कहा कि आगामी 01 सितम्बर से प्रदेश के ऐसे सभी गरीबों को जिन्हें अभी तक उचित मूल्य राशन नहीं मिल रहा था, उन्हें 1 रूपये किलो की दर से गेहूं, चावल एवं नमक मिलेगा। इसके साथ प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो उचित मूल्य राशन मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में सभी नए हितग्राहियों को 31 अगस्त तक पात्रता पर्चियां जारी किए जाना तथा उनकी आधार सीडिंग किए जाना सुनिश्चित करें, जिससे 01 सितम्बर से उन्हें राशन मिल सके।