इसके पहले चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण संबंधी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इसमें सभी जिलों के कोविड प्रभारी मंत्री, संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। साथ ही सभी जिलों के जिला आपदा प्रबंधन समूह भी जुड़ेंगे।
राज्य में लगभग पौने 2 माह के बाद मंगलवार से सभी 52 जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे प्रारंभ करने की रणनीति पर सरकार पिछले कुछ दिनों से मंथन कर रही है और कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थितियों के मद्देनजर इस संबंध में आवश्यक निर्णय आज लिए जाएंगे। वर्तमान में अब भी सबसे अधिक प्रकरण इंदौर और भोपाल जिलों में आ रहे हैं। (वार्ता)