सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ने दी चेतावनी, आर्थिक गतिविधियां खुलने से बढ़ सकते हैं Corona के मामले

शनिवार, 7 अगस्त 2021 (11:15 IST)
प्रमुख बिंदु
सिंगापुर। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ई कुंग ने चेतावनी दी है कि इस व्यापार और वित्तीय केंद्र में आर्थिक गतिविधियां पुन: शुरू होने के साथ ही और अधिक लोग कोविड-19 से ग्रस्त हो सकते हैं।

ALSO READ: कोरोनावायरस के नए मामले फिर 40,000 से कम, 617 मरीजों की मौत
 
उन्होंने कहा कि हमारी कंपनियां तब तक तरक्की नहीं कर सकतीं जब तक कारोबारी और प्रबंधक अपने ग्राहकों और साझेदारों से मिलने की खातिर विदेश यात्रा नहीं कर सकते। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लोग यदि सिंगापुर नहीं आ सकेंगे या यहां से बाहर नहीं जा सकेंगे तो उन्हें यहां निवेश करने में कठिनाई होगी। 'द स्ट्रेट टाइम्स' ने ओंग के हवाले से कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो रोजगार सृजन तथा आजीविका अर्जित करने की हमारी क्षमता गंभीर रूप से प्रभावित होगी।

ALSO READ: जॉनसन एंड जॉनसन ने मांगी इजाजत, बन सकती है भारत में कोरोना की पहली सिंगल डोज वैक्सीन
 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां खुलने पर और अधिक लोगों के संक्रमित होने के संबंध में लोगों को मनोवैज्ञानिक तरीके से तैयार रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम बीमारियों और मौत के मामलों को कम से कम करने के लिए अपना हरसंभव प्रयास कर सकते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाएं, यह बहुत महत्वपूर्ण है। सिंगापुर में आगामी मंगलवार से अर्थव्यवस्था को चार चरणों में पुन: खोलने के पहले चरण की शुरुआत होगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी