दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष और उससे ऊपर की पूरी आबादी का टीकाकरण कर लिए जाने संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए मांडविया ने कहा कि भारत सरकार ने देश में कोविड-19 के उत्पादन और उपलब्धता के अनुसार पात्र लाभार्थियों के लिए कोविड-19 टीके सुरक्षित करने के लिए सभी प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि आशा है कि जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 के बीच 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त मात्रा में कोविड टीके उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार सभी राज्यों के साथ राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा कर रही है। एक अन्य सवाल के जवाब में मांडविया ने कहा कि टीकों की विनिर्माण लागत विभिन्न घटकों जैसे विकास लागत, बौद्धिक संपदा अधिकार लागत, प्रौद्योगिकी, टीका मंच विभिन्न कंपनियों के विनिर्माण के स्तर पर निर्भर करता है।(भाषा)