कैसे लड़ेंगे Corona से, सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने के 2 दुखदायी दृश्य

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (15:40 IST)
नई दिल्ली। देश में आज ही यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे सख्ती से इसका पालन करें, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं। खुलकर लॉकडाउन को तोड़ रहे हैं साथ सोशल डिस्टेंसिंग को भी अंगूठा दिखा रहे हैं। 
 
पहला मामला कर्नाटक के मेंगलोर के एक बाजार का है, जहां खुलेआम लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एएनआई के मुताबिक यहां के एक मछली बाजार में लोगों की भीड़ स्पष्ट देखी जा सकती है। आपको बता दें कि कर्नाटक में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 250 से ज्यादा है, जबकि 9 लोगों की यहां मौत हो चुकी हैं। 
 
इसी तरह दूसरा मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है। वाराणसी के मदनपुरा इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, लेकिन लोग लॉकडाउन को लेकर कितने गंभीर है, इसे आसानी से समझा जा सकता है। 
 
मदनपुरा के पास के इलाके को दरअसल सील नहीं किया गया है, अत: यहां गलियों में लोगों का झुंड साफ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 500 के आसपास है, जबकि यहां 5 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मेरठ में पथराव के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया है। उस व्यक्ति के संपर्क में आए 5 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही जिस लॉकअप में उसे बंद किया गया है, उसे सैनिटाइज किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी