सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर लंबी लंबी लाइनें देखी जा रही है इस दौरान कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों को धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी। राजधानी रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग सहित कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो आने वाले समय में लोगों को बड़ी मुश्किलों में डाल सकते है।
वहीं लॉकडाउन के बीच सरकार के शराब की दुकानें खोले जाने के निर्णय पर अब सियासत भी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार निवाला से ज्यादा प्याला की चिंता कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाने पर लेते हुए कहा कि शराबबंदी की मांग करने वाले मुख्यमंत्री को खुद के आईने पर खुद का चेहरा एक बार देखना चाहिए