उन्होंने बताया कि यूएई में फंसे 158 भारतीयों की इस उड़ान के जरिए स्वदेश वापसी हुई है जिनमें मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के मूल निवासी शामिल हैं। फारूकी ने बताया कि हवाई अड्डे पर इन यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उनके सामान को संक्रमण मुक्त किया गया।