गुजरात के दिग्गज कांग्रेस नेता को हुआ कोरोना, पॉजिटिव आई रिपोर्ट

सोमवार, 22 जून 2020 (16:09 IST)
अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भरत सोलंकी की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खबरों के अनुसार रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
 
उनकी कोरोनावायरस जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोलंकी 19 जून को राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए गांधीनगर पहुंचे थे। इस चुनाव में वे भी एक उम्मीदवार थे।
 
खबरों के मुताबिक सोलंकी ने राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान कई नेताओं, विधायकों एवं पत्रकारों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी