स्पाइसहेल्थ ने स्पाइसजेट के साथ साझेदारी के जरिए अत्यंत महत्वपूर्ण यात्रियों के कोविड टेस्ट के लिए सिर्फ 299 रुपयों की विशेष कीमत में कोविड टेस्ट सुविधा उपलब्ध कराई है। यह कीमत मौजूदा मार्केट दर के एक तिहाई इतनी ही है। स्पाइसहेल्थ की मोबाइल लैब्स को नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेटरीज और इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा मान्यता दी गई है।
ग्राहक स्पाइसहेल्थ की वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी भरकर अपाइटमेंट ले सकते हैं। स्पाइसजेट यात्री स्पाइसहेल्थ वेबसाइट पर अपना पीएनआर नंबर देकर आरटी-पीसीआर टेस्ट बुक कर सकते हैं। कोई भी यात्री खास डिस्काउंटेड कीमत का लाभ पाने के लिए अपने पीएनआर नंबर का इस्तेमाल सिर्फ एक बार के लिए यात्रा से पहले या यात्रा के बाद 30 दिनों तक कर सकता है। (वार्ता)