लंदन। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने भारत में पाए गए कोरोनावायरस (Coronavirus) के तीन स्वरूप में से एक स्वरूप को लेकर चिंता व्यक्त की है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) विभाग ने कोरोनावायरस के एक भारतीय स्वरूप बी.1.617.2 को लेकर कहा है कि यह अन्य दो स्वरूपों की अपेक्षा अधिक संक्रामक है और तेजी से फैलता है।
दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और भारत में पाए गए कोरोनावायरस के स्वरूपों में स्पाइक प्रोटीन में बदलाव देखने को मिला है, जिसके जरिए यह मानव कोशिकाओं से जुड़ जाता है। दरअसल, किसी भी वायरस की यह प्रकृति होती है कि वह म्यूटेंट होकर अपने रूप और अस्तित्व को बरकरार रखे। भारत में कोविड-19 की दूसरी भयावह लहर के पीछे कोरोनावायरस के इसी स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है।(भाषा)