इंदौर। इंदौर में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए डेल्टा वेरिएंट (AY-4) से संक्रमित 7 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इन 7 संक्रमितों में सेना के 2 अधिकारी शामिल हैं। इंदौर सहित मध्यप्रदेश से नई दिल्ली की एनसीडीसी लैब भेजे गए सैंपल की आई जांच रिपोर्ट में ये मामले सामने आए हैं। इसे डेल्टा का ही नया वेरिएंट माना जा रहा है।
खबरों के अनुसार, अभी इंदौर में रोजाना एक-दो कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इन्हीं के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे। नेशनल सेंटर ऑफ डिजास्टर कंट्रोल (NCDC) ने इसका खुलासा किया है। इन संक्रमित मरीजों के सैंपल सितंबर में लिए गए थे।