मप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद तीसरी मौत की पुष्टि, मरीज ने 3 दिन पहले तोड़ा था दम

सोमवार, 30 मार्च 2020 (13:01 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी उज्जैन शहर में 3 दिन पहले जिस 38 वर्षीय पुरुष की मौत हुई, वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत की तादाद बढ़कर 3 पर पहुंच गई है।


ALSO READ: मध्यप्रदेश में 5 और Corona पॉजिटिव, कुल मामले बढ़कर 39
उज्जैन की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुसुइया गवली ने बताया कि हमें इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की एक प्रयोगशाला से सोमवार सुबह मिली जांच रिपोर्ट से पता चला है कि उज्जैन का 38 वर्षीय पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित था। इस व्यक्ति की 27 मार्च की रात मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस मरीज को उज्जैन के माधव नगर चिकित्सालय में 27 मार्च को ही रात 8 बजे भर्ती किया गया था लेकिन गंभीर हालत के चलते उसकी जान नहीं बचाई जा सकी थी। इलाज के 1 घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई थी।
 
गवली ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक मरीज सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसे उच्च रक्तचाप की भी समस्या थी। पहली नजर में वह हृदयरोगी नजर आ रहा था।
ALSO READ: Corona virus : मध्यप्रदेश में शराब बनाने वाली फैक्टरियां बनाएंगी सैनिटाइजर और स्पिरिट
इस बीच जनसंपर्क विभाग की जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मृतक उज्जैन की अंबर कॉलोनी का रहने वाला था। कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उसके रक्त और स्वाब के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए थे।
 
विज्ञप्ति में बताया गया कि बीमार पड़ने के 5 दिन पहले मरीज मध्यप्रदेश के नीमच गया था। वहां एक पार्टी में वह राजस्थान के कुछ लोगों के संपर्क में आया था। उज्जैन लौटते ही उसे सर्दी, खांसी और बुखार हो गया था।  विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि प्रशासन के निर्देश पर उज्जैन की अम्बर कॉलोनी में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने वहां कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सर्वेक्षण शुरू कर दिया है।
 
इससे पहले मध्यप्रदेश में 8 और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की सोमवार सुबह पुष्टि की गई। इसके साथ ही सूबे में इस संक्रमण की जद में आए लोगों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। राज्य में अब तक मिली जांच रिपोर्टों के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में इंदौर के 27, जबलपुर के 8, उज्जैन के 5, भोपाल के 3 और शिवपुरी एवं ग्वालियर के 2-2 मरीज शामिल हैं।
 
इस महामारी से दम तोड़ने वालों में राज्य के 2 अन्य मरीजों में इंदौर का एक निवासी और उज्जैन की एक महिला शामिल हैं। ये दोनों मरीज 65-65 साल के थे और उन्होंने इंदौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी