ओमिक्रॉन संकट : क्या फरवरी में भारत में आएगी कोरोना की तीसरी लहर? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

रविवार, 19 दिसंबर 2021 (09:02 IST)
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच ओमिक्रॉन की वजह से भारत में फरवरी में कोरोनावायरस की तीसरी लहर आ सकती है। देश दुनिया के कई विशेषज्ञ इस ओर इशारा कर रहे हैं कि हमें पहले ही अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। 
 
नेशनल कोविड-19 सुपर मॉडल पैनल के प्रमुख एम विद्यासागर के मुताबिक, फरवरी में इसके केस पीक पर होंगे।
प्रोफेसर विद्यासागर ने बताया कि ब्रिटेन में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। हालांकि, भारत में ब्रिटेन जैसी स्थिति नहीं होगी। इसके पीछे उन्होंने दो वजहें बताईं। पहली- ब्रिटेन में सीरो-पॉजिटिविटी कम और वैक्सीन रेट हाई है। वहीं भारत में ये दोनों ज्यादा हैं। यही वजह है कि तीसरी लहर बहुत खतरनाक नहीं हो पाएगी।
 
हाल ही में ICMR प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव ने भी लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों और गैरजरूरी यात्रा से बचने की हिदायत दी थी। उन्होंने कहा था कि जिन जिलों में कोरोना के नए केस 5% से ज्यादा हैं, वहां के प्रशासन को अभी से पूरी सख्ती के साथ तैयारियां शुरू कर देना चाहिए।
 

"Its time to avoid non-essential travelling, mass gathering, time to observe low intensity festivities ushering in this new year" - Dr. Balram Bhargava, Director General, @ICMRDELHI @DrBharatippawar @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/FKu8rQOlX1

— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 17, 2021
वहीं दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने चिंता जाहिर करते कहा कि अगर हम ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के संक्रमण का पैमाना देखें और भारत की आबादी से उसकी तुलना करें तो कहा जा सकता है कि संक्रमण फैलने पर भारत में रोजाना 14 लाख केस आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हर केस की जीनोम सीक्वेंसिग नहीं की जा सकेगी।
 

#WATCH | "...If we look at the scale of spread in the UK & if there is a similar outbreak in India, then given our population, there will be 14 lakh cases every day...," Dr. VK Paul, Member-Health, Niti Aayog said at a Health Ministry press briefing on #COVID19 pic.twitter.com/EBvZNUuHlD

— ANI (@ANI) December 17, 2021
मॉडर्ना के मुख्य मेडिकल ऑफिसर डॉ. पॉल बर्टन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर ओमिक्रॉन और डेल्टा स्ट्रेन मिलकर किसी को संक्रमित करते हैं तो कोरोना का नया सुपर वैरिएंट बन सकता है।
 
हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी सचिव लव अग्रवाल भी मानते हैं कि हमें ओमिक्रॉन संकट से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। ठंडा मौसम भी वायरस का संक्रमण फैलाने में मददगार साबित होगा। हालांकि अभी हालात स्थिर हैं, लेकिन हमें सावधानी बरतनी चाहिए। लोगों को सतर्कता बरतते हुए गैरजरूरी यात्रा और भीड़भाड़ से परहेज करना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार बढ़ती दिखाई दे रही है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 145 मामले सामने आ चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी