अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब बुधवार को कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद घर पर क्वारंटाइन में चले गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहा कि मैं कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया हूं। मैंने चिकित्सकों की सलाह पर खुद को घर में पृथक कर लिया है। मैं हर किसी से कोविड के लिहाज से उचित व्यवहार करने और सुरक्षित रहने का आग्रह करता हूं।
पश्चिम त्रिपुरा जिले की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता चक्रवर्ती ने कहा कि देब के नमूने बुधवार को लिए गए और रेपिड एंटीजन जांच में सामने आया कि वे संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि हमने आरटी-पीसीआर जांच के जरिए दोबारा पुष्टि के लिए नमूने एकत्र कर लिए हैं। देब के परिवार के 2 सदस्य पिछले साल अगस्त में संक्रमण की चपेट में आए थे। (भाषा)