ट्रंप ने किया कोरोना का बूस्टर डोज लेने का दावा, भीड़ ने उड़ाया मजाक

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (07:38 IST)
न्यूयॉर्क। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्होंने कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक ली है। ट्रंप के इस दावे के बीच डलास में भीड़ ने उनका मजाक उड़ाया।
 
ट्रंप ने रविवार रात को फॉक्स न्यूज के पूर्व प्रस्तोता बिल ओ रिली के साथ सीधे प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान बूस्टर खुराक लेने के संबंध में खुलासा किया।
 
बिल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो के मुताबिक, बिल ओ रिली ने कहा कि मैं और राष्ट्रपति दोनों ही अपना टीकाकरण करवा चुके हैं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति से सवाल किया, 'क्या आपने बूस्टर खुराक ली?' इस पर ट्रंप ने कहा, 'हां। मैंने ये (बूस्टर खुराक) भी ले ली है।
 

NEW: During their show in Dallas, President Trump reveals to @BillOReilly he got the vaccine booster shot. pic.twitter.com/fhkOQEeeEQ

— No Spin News (@NoSpinNews) December 20, 2021
यह सूनते ही वहां बैठे लोगों ने ट्रंप का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। इस पर ट्रंप भीड़ की तरफ उंगली करके उनको शांत रहने को कहते हैं।
 
बहरहाल सोशल मीडिया पर यह सवाल भी उठ रहा है ‍कि जब दुनियाभर के दिग्गज नेता लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं तो पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने इस तरह छिपकर बूस्टर डोज क्यों लिया?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी