कोरोनो वायरस पर व्हाइट हाउस कार्यबल सदस्य डेबोरा ब्रिक्स ने गुरुवार को कहा कि ध्यान रखें कि मास्क हर उस चीज का विकल्प नहीं हो सकता, जो हम करने को कह रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी लोगों से अनुरोध किया था कि जिन्हें जरूरत है, वे स्कार्फ से अपने मुंह और नाक ढकें, क्योंकि स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क की सख्त जरूरत है।
उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने गुरुवार को कहा था कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने के बारे में नए दिशा निर्देश कुछ दिन में जारी करेगा। अमेरिका में कोविड-19 के दुनिया में सबसे अधिक 2,36,339 मामले हैं और इससे 5,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।