लंदन। ब्रिटेन की नियामक संस्था ने फाइजर-बायोएनटेक की तरफ से तैयार की गई कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन को 12 से 15 साल के किशोर आयु वर्ग को लगाने की मंजूरी दे दी है। यूरोपियन मेडिसिंस एजेंसी (ईएमए) ने फाइजर और बायोएनटेक की ओर से विकसित कोरोनावायरस रोधी टीकों को 12 से 15 साल तक के बच्चों को लगाए जाने की पिछले महीने ही सिफारिश की थी।
खबरों के मुताबिक, यूरोपियन यूनियन की ड्रग नियामक संस्था की ओर से फाइजर-बायोएनटेक के इस आयु वर्ग के कोरोना टीकों को मंजूरी दिए जाने के बाद बच्चों को दी जाने वाली पहली वैक्सीन के लिए रास्ता साफ हो गया है।