लंदन, कोरोना से अब धीरे धीरे दुनिया को मुक्ति मिल रही है। अब कई जगहों से प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं। ब्रिटेन की सरकार ने शनिवार को पुष्टि की कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए अगले सप्ताह से खुद को आइसोलेशन में रखना अब कानूनी अनिवार्यता नहीं होगी।
बहरहाल, सरकार के कुछ वैज्ञानिक सलाहकारों का कहना है कि यह एक जोखिम भरा कदम है, जिससे संक्रमण तेजी से फैल सकता है और भविष्य में आ सकने वाले वायरस के अन्य स्वरूपों के खिलाफ देश की सुरक्षा प्रणाली कमजोर पड़ सकती है।