विश्व के कई देशों के सैकड़ों वैज्ञानिक कोरोना का टीका या दवा विकसित करने में पूरी ताकत से जुटे हैं, वहीं जिले के युवा वैज्ञानिक विनीत ने हाइड्रोलिक प्रेशर के सिद्धांत पर आधारित एक खास प्रकार के छाते का आविष्कार करते हुए दावा किया है कि यह कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाएगा।
जिले के सदर प्रखंड के देवहरा गांव निवासी मनीष प्रजापति के बेटे विनीत के विशेष छाते में सैनिटाइजर लगे हुए है। जब कोई व्यक्ति छाते को खोलेगा तब अंदर लगे सैनिटाइजर पर दबाव पड़ेगा जो ऊपरी हिस्से को जगह-जगह पर सैनिटाइज कर देगा। इस तरह छाते का उपयोग करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से वायरस के संक्रमण से बचा रहेगा।