Unlock MP की गाइडलाइन! सरकारी दफ्तर में 50 फीसदी कर्मचारी,शादी में 40 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को परमिशन,मॉल,टॉकीज रहेंगे लॉक

विकास सिंह

गुरुवार, 27 मई 2021 (12:47 IST)
भोपाल। एक जून से अनलॉक होने जा रहे मध्यप्रदेश को किस तरह से खोला जाएगा इसकी गाइडलाइन तय हो गई है। प्रदेश को अनलॉक करने को लेकर बनाई गई मंत्रियों के सब कमेटी की बैठक में अनलॉक की गाइडलाइन को लेकर प्रारंभिक सहमति बन गई है। अब इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर सोमवार यानि 31 मई को होने वाली बैठक में गाइडलाइन को अंतिम मंजूरी दी जाएगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री कमल पटेल, मीना सिंह मांडवे, बृजेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया, अरविंद भदौरिया और राज्य मंत्री हरदीप सिंह डंग और सुरेश धाकड शामिल रहे।
 
अनलॉक की संभावित गाइडलाइन 
 
1-सरकारी कार्यालय 50% फीसदी कर्मचारियों और 100 फीसदी अफसरों के साथ खुलेंगें।
2-शादी समारोह में वर-वधू पक्ष से 20-20 लोगों को शामिल होने की अनुमति।
3-अंतिम संस्कार और मृत्यु भोज में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति।
4-राजनीतिक और धार्मिक आयोजन पूरी तरह बंद रहेंगे।
5-मंदिरों में एक समय में पुजारी के अतिरिक्त दो अन्य श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे।
6-सभी मॉल और टॉकीज बंद रहेंगे।
7-निर्माण कार्य और सर्विस प्रोवाइडर संबंधी गतिविधियां चालू होगी।
8-अन्य राज्यों के बॉर्डर पर सख्ती रहेगी। 
9-सभी तरह की आर्थिक गतिविधियों चालू होगी।
10-लोगों की भीड़ इक्ट्ठा होने से रोकने के लिए धारा-144 लागू रहेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी