ट्रेन गुजरने से गिरी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग, मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बड़ा हादसा

गुरुवार, 27 मई 2021 (12:37 IST)
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन पर हुए एक हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रेन के गुजरने से रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग ही गिर गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
 
बुरहानपुर और नेपानगर के बीच पुष्पक एक्सप्रेस के तेज रफ्तार से गुजरने के कारण रेलवे स्टेशन का अगला हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे के समय बिल्डिंग में 4 कर्मचारी काम कर रहे थे। जैसे उन्होंने भवन गिरता हुआ देखा, वे सभी बाहर की ओर निकलकर भागे।
 
हादसे में स्टेशन अधिक्षक का कक्ष की खिड़कियों के कांच भी फूट गए। कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

संभवत: यह रेलवे के इतिहास का पहला मौका है जब किसी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग इस तरह गिरी हो। इस बिल्डिंग का निर्माण 2007 में हुआ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी